Saturday, 22 October 2022

पार्षद जसबीर बंटी का गांव अटावा का रास्ता खुलवाने पर गांव और दुकानदारों ने स्वागत किया

गांव अटावा में पार्षद जसबीर सिंह बंटी का गांव एवम दुकानदारों ने गांव की फिरनी का रास्ता खुलने पर लड्डू खिलाकर स्वागत किया 
पार्षद जसबीर सिंह ने बताया कि जब पहले वी रास्ता बंद करने आए तो गांव वालों ने इकट्ठे होकर धरना  दिया था तब रास्ता बंद नही किया था  मगर प्रशासन ने कुछ दिन निकलने पर पार्षद के गैर मौझगी में दोबारा रास्ता बंद कर दिया था उसके बाद पार्षद और गांव वाले मिलकर चीफ इंजीनियर सीबी ओझा और चीफ आर्किटेक्ट सेतिया जी से मिले उसके बाद पर्षदो की मीटिंग में एडवाइजर साहब के पास मुद्दा उठाया एडवाइजर साहब ने संज्ञान लेते हुए डी सी विनय प्रताप  सिंह और एसएसपी  मनीषा चौधरी को  विजिट करने की ड्यूटी लगाई इसके बाद प्रशासन ने यह रास्ता खोल दिया जसबीर सिंह बंटी और पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह  ने एडवाइजर श्री धर्मपाल जी, डीसी विनय प्रताप सिंह ,एस एस पी ट्रैफिक का धन्यवाद किया गांव और दुकानदारों ने चाय बिस्किट का लंगर लगा कर खुशी मनाई   इस  मौके पर दीदार सिंह विजय चौहान, कुलबीर सिंह, विजय ,बहादुर, लाली ,विजय सिंगला सतविंदर सिंह, मक्खन, गुरपाल सिंह ,रविंद सिंह आदि लोग मौजद थे

No comments:

Post a Comment