गांव अटावा में पार्षद जसबीर सिंह बंटी का गांव एवम दुकानदारों ने गांव की फिरनी का रास्ता खुलने पर लड्डू खिलाकर स्वागत किया
पार्षद जसबीर सिंह ने बताया कि जब पहले वी रास्ता बंद करने आए तो गांव वालों ने इकट्ठे होकर धरना दिया था तब रास्ता बंद नही किया था मगर प्रशासन ने कुछ दिन निकलने पर पार्षद के गैर मौझगी में दोबारा रास्ता बंद कर दिया था उसके बाद पार्षद और गांव वाले मिलकर चीफ इंजीनियर सीबी ओझा और चीफ आर्किटेक्ट सेतिया जी से मिले उसके बाद पर्षदो की मीटिंग में एडवाइजर साहब के पास मुद्दा उठाया एडवाइजर साहब ने संज्ञान लेते हुए डी सी विनय प्रताप सिंह और एसएसपी मनीषा चौधरी को विजिट करने की ड्यूटी लगाई इसके बाद प्रशासन ने यह रास्ता खोल दिया जसबीर सिंह बंटी और पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह ने एडवाइजर श्री धर्मपाल जी, डीसी विनय प्रताप सिंह ,एस एस पी ट्रैफिक का धन्यवाद किया गांव और दुकानदारों ने चाय बिस्किट का लंगर लगा कर खुशी मनाई इस मौके पर दीदार सिंह विजय चौहान, कुलबीर सिंह, विजय ,बहादुर, लाली ,विजय सिंगला सतविंदर सिंह, मक्खन, गुरपाल सिंह ,रविंद सिंह आदि लोग मौजद थे
No comments:
Post a Comment