Tuesday 23 August 2022

चडींगढ फोटोग्राफरस एसोसिएशन (CPA)द्वारा वर्लड

फोटोग्राफी डे Celebration के उपलक्ष्य में Nikon India के सहयोग से एक  Film Making वर्कशाप का चडींगढ में आयोजन किया गया I इस वर्कशाप में Nikon Mentor Mr Sanjeev Sidhu जी ने Film Making के बारे में बहुत ही एडवांस टेकनीकस के बारे में सभी फोटोग्राफरस को बताया I अपने फोटोग्राफी बिजनेस को ओर कैसे बढाऐं इस बारे में सभी फोटोग्राफरस को मोटिवेट भी कियाI इस Film Making वर्कशाप में CPA Members के अलावा चडींगढ के कई ओर भी मशहूर फोटोग्राफरस भी 
 हाज़िर रहे और सब ने मिल कर Film Making का अनुभव प्राप्त किया I Nikon Mentor Mr Sanjeev Sidhu जी ने सभी फोटोग्राफरस के साथ अपने अनभव भी साझें  किये ओर उनहोंने बहूत ही भावुक हो कर कहा कि चडींगढ  उनका Home Town है ओर वे CPA के Life Time Member भी हैं,CPA ने  उनको यहाँ पर सम्मान दे कर उनका ओर भी गौरव बढा दिया है I 
इस वर्कशाप में chief guest sr. Jai Krishan Rouri जी थे जो किसी कारणवश उपस्थित न हो सके उनहोंने अपने आफिस से PRO जसविदंर सिहं 
बावा तथा तरूण कुमार जी को भेजा  जिनहोने chief guest sr. Jai Krishan Rouri जी की जगह पर सम्मान चिन्ह Momentou स्वीकार किया I
CPA के प्रधान सरदार गुरचरण सिहं जी ने CPA Member किरणदीप कौर को प्रमुख रूप से सम्मानित किया कि वह TRICITY की  single Female photographer हैं 
जोकि CPA की सम्मानित सदस्य है I 
इसी अवसर पर वर्लड फोटोग्राफी डे Celebration के उपलक्ष्य में Blood Donation Camp और Booster Dose Vaccination Camp का  भी आयोजन भी किया गया I 
CPA के प्रधान सरदार गुरचरण सिहं जी ने व जनरल सेक्रेटरी मि० नरेंद्र कुमार ने  Nikon Mentor Mr.Sanjeev Sidhu, Nikon Co. India, Blood Centre Team of GMSH-16.CHD, व चडींगढ के सभी फोटोग्राफर भाईयों का तहे दिल से धन्यवाद किया I प्रधान जी ने सभी फोटोग्राफरस से वादा किया कि भविष्य में CPA के द्वारा  इसी प्रकार के EVENTS करवाए जाते रहेंगें

No comments:

Post a Comment