Saturday 25 November 2023

मैकमा एक्सपो में एमएसएमई ने किया सेमिनार आयोजितएमएसएमई की विभिन्न योजनाओं को किया साझा


चंडीगढ़, 25 नवंबर 2023: मैकमा एक्सपो के तीसरे दिन शनिवार को बड़ी संख्या में लोग एक्सपो देखने पहुंचे। एक्सपो की जानकारी देते हुए करमजीत सिंह ने बताया कि आज तीसरे दिन एक्सपो में एमएसएमई ने एक सेमिनार आयोजित किया, जिसमें 
एमएसएमई बोर्ड के राष्ट्रीय मेंबर राकेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। इसके बाद एमएसएमई-डीएफओ के एसिस्टेंट डायरेक्टर कुंदन लाल ने एक्सपो में पहुंचे सभी मेहमानों का स्वागत किया और लोगों को एमएसएमई की स्कीमों के बारे में जानकारी दी।
इसमें केंद्र सरकार की खरीद मूल्य निर्धारण नीति और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों केंद्रीय और राज्य सरकार के साथ विक्रेता पंजीकरण के बारे में भी चर्चा हुई।
आज एक्सपो में आईओसीएल के जीएम कांट्रैक्ट, न्यू दिल्ली एस के सुमन, ओसीएफ चंडीगढ़ से गिरी गोपालन नैर, एनएफएल बठिंडा के जीएम (मैटीरियल) रतनजोत सिंह, आरसीएफ कपूरथला से डिप्टी सीएमएम ललित कुमार, बीएचईएल गोइंदवाल से डिप्टी मैनेजर अचिन गोयल, बीबीएमबी चंडीगढ़ से डायरेक्टर प्रोक्योरमेंट नरिंदर शर्मा, जीईएम पंचकूला नवीन जोशी, ओएनडीसी न्यू दिल्ली के चीफ बिजनेस ऑफिसर श्रीरीष जोशी, बीआईएस चंडीगढ़ के एसिस्टेंट डायरेक्टर सौरव वर्मा, टी आर ई डी एस इनवॉइस मार्ट चंडीगढ़ के मैनेजर अनिल कुमार, जेड ई डी सिटी नीड्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ परमजीत सिंह, 
एमएसएमई वास्ट लिंकर्स प्राईवेट लिमिटेड के एमडी अमित शर्मा, एमएसएमई डीएफओ लुधियाना के डायरेक्टर विरिंदर शर्मा, मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसियेशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह और पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर हरदीप सिंह सैनी उपस्थित थे।
करमजीत सिंह ने कहा कि इस एक्सपो से लोगों को बहुत सारी जानकारी मिल रही है, जिससे उन्हें अपने संबंधित क्षेत्रों में लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इस एक्सपो का समापन 26 नवंबर को होगा।

No comments:

Post a Comment