Monday, 19 September 2022

सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के आई सी डी एस प्रोजेक्ट ने गांव अटावा में सीनियर सिटीजन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर और जागरूक कैंप लगाया


चंडीगढ़:-आज सेक्टर 42 गांव अटावा के आंगनवाड़ी सेंटर में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के आई सी डी एस प्रोजेक्ट के तेहत  पांचवा राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान  जागरूक कैंप लगाया गया जिसमें सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन का टोल फ्री नंबर लांच किया गया। इस अवसर पर  एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी, मोनिका खन्ना सी डी पी ओ, सुपरवाइजर धर्मसिला ,सरकारी डिस्पेंसरी से ए एन एम रमनदीप,एल एच वी  शिवचरण,एल्डर लाइन सुखविंदर सिंह, जबसीर कौर जिला कॉर्डिनेटर, आंगनवाड़ी वर्कर्स, गांव अटावा के पूर्व  सरपंच गुरुचरण सिंह ,पूर्व सरपंच गुरदीप सिंह,ए डबल्यू डबल्यू जगतार  कौर, सुषमा मीनाक्षी, शिवचरण  ,अजय, सुमन आदि लोग उपस्थित थे।

इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की मोनिका सी डी पी ओ ने बताया कि जिन सीनियर सिटीजन को पेंशन बनवाने या लीगल ओपिनिन कानूनी मार्गदर्शन , भावनात्मक सहारा, आदि की आवश्यकता हो तो वो सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट के द्वारा आज शुरू किए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 14567 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं।

No comments:

Post a Comment