निगम कमिश्नर के मार्गदर्शन में चल सफाई अभियान
न्यू लेक सेक्टर सेक्टर 42 के आसपास एकत्रित किया गया 62 किलो कचरा
आज दिनांक 10/06/2022 को *स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत न्यू लेक सेक्टर-42 में नगर निगम चंडीगढ़ की आयुक्त श्रीमती आनंदिता मित्रा की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में प्लॉगिंग-स्वच्छता अभियान* आयोजित किया गया। ड्राइव के दौरान एरिया पार्षद श्री जसबीर सिंह बंटी, संयुक्त आयुक्त नगर निगम श्री रूपेश कुमार (आईएएस),संयुक्त आयुक्त नगर निगम श्री रोहित गुप्ता, चीफ इंजीनियर श्री एन. पी. शर्मा, श्री मोहिंदर पाठक एच एस के साथ एमसीसी विभाग के अधिकारी और एलएसएल स्टाफ सहित आर सी डब्ल्यू के प्रेसिडेंट राजकुमार शर्मा और सनातन धर्म मंदिर के सेक्रेटरी विनोद कौशल ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
अभियान के दौरान अधिकारियों द्वारा लगभग 62 किग्रा कचरा एकत्र किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने के लिए प्रतिज्ञा भी ली गई।
Comments
Post a Comment