चंडीगढ़:-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रविवार को कई स्थानों पर कार्यक्रम व गोष्ठी आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया गया और पौधा लगाकर वृक्षारोपण का संकल्प दोहराया गया। इसी क्रम में ही वार्ड नंबर 24 के अधीन आते सेक्टर 42 स्थित आशीष पेट्रोल पंप पर जागरूक किया और सेक्टर 42 के ग्रीन बेल्ट पार्क में एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी की अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया। जिसमें गांव अटावा व सेक्टर 42 के लोगों ने पौधरोपण करने के बाद सभी लोगों ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लिया और आमजन को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
एरिया पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा तभी होगी, जब हरियाली बढ़ेगी। अगर हर व्यक्ति एक पौधा लगाए तो प्रदूषण पर स्वयमेव अंकुश लग जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि पानी बचाया जाए, पौधे लगाए जाएं। एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाए।
इस मौके आर सी डब्ल्यू ए के प्रधान राजकुमार शर्मा, वाईस प्रेसिडेंट गुरलीन धनोआ, गुर आशीष, आशीष पेट्रोल पंप के मालिक नरेश कुमार प्रभु नंद शाही, गुरदयाल सिंह, पवन सिंगला, इंदरजीत, हरि सिंह, जसवंत वढेरा, बहादुर सिंह, सोहन सिंह, तेजिंदर लकी और विक्की भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment