भाजपा पंजाब प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य संजीव वशिष्ट
मोहाली। भाजपा के पंजाब प्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य संजीव वशिष्ट ने मोहाली नगर निगम को आढ़े हाथों लेते हुए कहा है कि जितना नगर निगम सरकारी पैसा प्रचार के लिए खर्च कर रहा है अगर उतना डेंगू जैसी भयानक बिमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज और बिमारी की रोकथाम के लिए खर्च करती तो शायद कई लोगों की जिंदगी बच जाती। संजीव वशिष्ट ने मेयर और कांग्रेस के विधायक व पूर्व सेहत मंत्री बलबीर सिद्घू की आलोचना करते हुए कहा कि आज के समय में मोहाली हलके में सबसे ज्यादा मरीज डेंगू के प्रतिदिन बढते जा रहे है और मेयर व विधायक अपने प्रचार करने में लगे हुए है। शहर में जगह जगह होडिंगों पर पैसा खर्च कर रहे है और डेंगू के मरीज अस्पतालों में तड़प रहे है। उन्होंने कहा कि अगर नगर निगम सही ढंग से शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए काम करे तो इससे जहां सेहत स्थिती में सुधार होगा वहीं डेंगू के मरीज में कम हो सकतें है। मौजूदा समय में शहर के सरकारी अस्पताल में मरीजों की संख्या ज्यादा हो चुकी है। उन्होंने कहा कि शहर में सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क का काम पूरा नहीं हो सका है जिस कारण वहां पर गंदा पानी खड़ा है जिससे डेंगू जैसी भयानक बिमारी पैदा हो रही है। यहीं नही नगर निगम की ओर से जिस इलाके में फोगिंग करवाई जा रही है उसमें भी भाईभतीजा वाद की रणनीति अपनाई जा रही है। हलके में पड़ते गांवों में तो हालात और भी ज्यादा बुरे हो रहे है क्योंकि विधायक द्वारा इलाके में न तो फोगिंग करवाई जा रही है और न ही सेहत विभाग को कोई आदेश दिए जा रहे है जिस कारण गांवों में भी लोग डेंगू जैसी बिमारी से जूझ रहे है। कालोनियों की हालत भी दर्दनाक होती जा रही है गंदा पानी और साफ सफाई की ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
Comments
Post a Comment