कुकरेजा रिलीजंस फाउंडेशन की और से धार्मिक कार्यक्रम माता की चौकी आयोजित


चण्डीगढ़ 31.12.2023 प्रत्येक वर्ष की भान्ति इस बार भी दिनांक 31 दिसम्बर 2023 को कुकरेजा रिलीजंस फाउंडेशन सैक्टर 37 बी के जय मा हाउस 1323 में माता की चौकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Hon’ble Governor Haryana Shri Bandaru Dattatraya Graced "Mata Ki Chowki"Programme Organized at Sector 37B Performed Pooja Sought Blessings of Mata Rani.
इस कार्यक्रम में माता रानी के भक्त श्री अशवनी कुमार कुकरेजा, उनके परिवार के सदस्य, सगे सम्बंधियों तथा मित्र गणों ने अति श्रद्धा से माता रानी का गुणगान किया। कार्यक्रम की शुरूआत सांय 7.30 बजे ज्योति प्रचण्ड से हुआ तदोउपरान्त PUNJAB से पधारे सुप्रसिद भजन SAMRAT KUMAR SANJEEV ने माता रानी के दरबार में भजनों की श्रृखंला प्रस्तुत की इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने व्यक्ति उपस्थित थे जिन्होने माता रानी का आर्शिवाद लिया और आगामि वर्ष 2024 में सुख शान्ति के लिए प्रर्थाना की.


Comments

Popular posts from this blog

Actor-Singer Deepti Sadhwani plays the female lead in Badshah-Fazilpuria music video 'Haryana Roadways', shot in Chandigarh, Mohali & Panchkula

VYRL Originals presents Akull’s latest song Bahana,

Got a Visa Rejection for Canada? Reapply Successfully with the Help of CAIPS!