चंडीगढ़, 4 अप्रैल 2024
बीते दिन ग्रीन लोटस सक्षम के मालिक विवेक सावल पर चंडीगढ़ में जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में सेक्टर 34 थाना पुलिस ने उनके पूर्व पार्टनर अमित मित्तल और संजय गर्ग पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में घायल विवेक सावल ने कहा कि ग्रीन लोटस उत्सव के बिल्डर अमित मित्तल और उनके पूर्व पार्टनर बिल्डर संजय गर्ग के साथ उनका पैसों को लेकर विवाद चल रहा है, जिनके खिलाफ उन्होंने विजिलेंस विभाग में शिकायत की हुई है। इसी कारण उक्त दोनों मुझसे रंजिश रखते थे, जिस कारण उन्होंने मुझ पर यह हमला करवाया है।
उन्होंने कहा कि गत दिवस जब वह विजिलेंस विभाग में दस्तावेज जमा करवा कर बाहर निकल रहे थे, तभी संजय गर्ग ने उन्हें शिकायत करने का नतीजा भुगतने को कहा था, लेकिन वह उसकी बातों को नजरअंदाज कर अपनी गाडी लेकर घर को निकल गए। उन्होंने कहा कि जब वह अपने घर जा रहे थे, तो दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसकी गाडी को हिट किया। जब उन्होंने गाडी रोकी, तो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने उसको नाम पूछा और तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर दिया, जिस कारण उसके सिर पर गहरा कट लग गया। इसके बाद दोनों युवक उसे विजिलेंस में शिकायत देने पर दोबारा देख लेने की धमकियां देते हुए भाग गए।
इनका कहना है की इस मामले में पुलिस की और से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है I
No comments:
Post a Comment