Monday, 23 August 2021

स्मार्ट सिटी में धूमधाम से बना रक्षाबंधन


मोहाली स्थित स्मार्ट सिटी में धूमधाम से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के कर्मचारी व अन्य स्टाफ की महिलाओ ने पूरी तैयारी की। इसके बाद कंपनी के कमचारियों ने अपने हाथों में रक्षा सूत्र बंधवाया।  तथा उन बहनों को उपहार दिए, और उज्वल भविष्य की कामना की। वहीं बहने उपहार पाकर काफी उत्साहित दिखी। इस दौरान कंपनी के मैनेजमेंट की टीम, मेंटेनेंस व गार्ड, हाउसकीपिंग स्टाफ मौजूद रहे। 

बता दें कि ग्रुप हमेशा से ही त्योहार को साथ में मनाता है। जिसका कारण है कि लोगों में आपसी सौहार्द बना रहे। जिसका प्रमाण आज रक्षाबंधन के त्योहार में शामिल होकर ग्रुप की बहनों ने भाइयों की कलाइयों में रक्षा सूत्र बांध कर दिया।

इस अवसर पर ग्रुप के कर्मचारियों ने कहा कि हिंदू रीति रिवाज में त्योहारों का बहुत महत्व होता है और जिस तरह से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया है यह निश्चित रूप से कंपनी द्वारा कर्मचारियों के प्रति स्नेह व्यक्त करता है। ऐसे ही आपसी सद्भाव से कर्मचारियों और कंपनी के बीच मजबूत रिश्ता बना रहता है। कंपनी द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम बहुत ख़ास रहा।

Friday, 20 August 2021

सुषमा ग्रुप ने जॉयनेस्ट सीरिज़ में तीसरा प्रोजेक्ट किया लॉन्च



पंजाब की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सुषमा ग्रुप ने हाल ही में मानसा में प्लॉट लॉन्च करने की घोषणा की। ग्रुप  का पिछले 13 वर्षो में 14 प्रोजक्टों की डिलीवरी करने के बाद, भाटिंडा शहर के पास, मानसा में यह तीसरा जॉयनेस्ट प्रोजेक्ट होगा। मोहाली और जीरकपुर के प्रमुख स्थानों में स्थित, पहले 2 जॉयनेस्ट प्रोजेक्टों की डिलीवरी पहले ही शुरू हो चुकी है।
ग्रुप, मानसा में 11 एकड़ में फैले प्रोजेक्ट में 99 स्क्कायर यार्ड, 106 स्क्कायर यार्ड, 116 स्क्कायर यार्ड, 122 स्क्कायर यार्ड और स्क्कायर यार्ड के विभिन्न आकारों में अलग- अलग प्लॉट वेरिएंट प्रदान करता है। जिसकी शुरूआती कीमत केवल 11ण्90 लाख रूपये से है।

बता दें कि, भारत में प्लॉट हमेशा खरीदारों के लिए रियल स्टेट निवेश का पंसदीदा विकल्प रहा है। खासकर कोविड-19 के बाद मांग बढ़ने का रूझान देखा गया है। इस दौरान लोगों की प्लॉट को लेकर पूछताछ बड़ी है और बिक्री को देखते हुए, और भी ऐसे ही मजबूत रहने की उम्मीद है। नए लॉन्च किए गए प्लॉटस की लोकप्रियता के कारण हैं, स्वतंत्रता और ज्यादा लाभ, क्योंकि भूमि का मूल्य हमेशा बढ़ता ही है।
यह सुषमा ग्रुप का प्लॉटस वाला पहला कदम है और कंपनी की जॉयनेस्ट सीरीज़ का तीसरा प्रोजेक्ट, जॉयनेस्ट सीरिज़ के पहले दोनों प्रोजेक्टस की डिलीवरी मोहाली के ज़ीरकपुर क्षेत्र में की गई है।

यह प्रोजेक्ट हाईवे और सिटी बस स्टैंड से लगभग 2 मिनट की दूरी पर स्थित है। जिसमें गेटेड कम्यूनिटी में आपके परिवार के लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा, आधुनिक टाऊन प्लांनिग, नियोजित सीवेज, पर्याप्त हरियाली और पार्क, वाटर स्टोरज़ टैंक, सुरक्षित और खतरे से मुक्त घर के लिए भूमिगत केबल और 35 फीट चौड़ी आंतरिक संड़के होंगी।
प्रोजेक्ट का मुख्य प्रवेश द्वार 60 फीट चौड़ी सड़क से है, जिसमें पार्किग स्थान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराया गया हैं। लोगांे की डिमांड को देखते हुए प्रकृति की सुंदरता को विकसित किया गया है क्योंकि अभी हाल ही में लोगो ने इसके दुष्परिणाम झेले हैं।

‘‘प्रतीक मित्तल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सुषमा ग्रुप और आई आई टी एल्युमेनस कहते हैं, ‘‘ये कॉलोनियां, जब किसी प्रतिष्ठित डेवलपर्स द्वारा बनाई जाती हैं, तो उनमें सर्वाेत्तम सुविधाएं प्रदान करती है, जिससे एक बेहतर निवास बन सके। उन जगहों पर ज्यादा संभावना बनाने के लिए बुनियादी ढांचे का और विकास किया जा रहा है, जिससे खरीदारों के भविष्य लिए एक अतिरिक्त लाभ भी रहें।

Monday, 16 August 2021

मोतिया हारमोनी ग्रीन्स में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


मोहाली। मोतिया हारमोनी ग्रीन्स में हर्षोल्लास के साथ 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मोतिया हारमोनी ग्रीन्स परिसर में झंडारोहण किया गया, जहां हारमोनी ग्रीन्स के कर्मचारी व सोसाइटी के बड़े बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं उपस्थित रहे। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भाषण दिए। इस उपरांत देश भक्ति से जुड़े कार्यक्रम की लोगों ने प्रस्तुति दी। जिसे देखकर लोगों के अंदर देशभक्ति का जज्बा जग गया, लोगों ने खूब देशभक्ति के नारे लगाए। वहीं पूरे हारमोनी ग्रीन्स को केसरिया रंग में सजाया गया और देशभक्ति के धुन से लोगों को ओतप्रोत कर दिया गया।

इस अवसर पर ग्रुप के डायरेक्टर एलसी मित्तल  ने कहा कि 75 साल आजादी को पूरे होने के बावजूद भी हमें आज भी उतनी ही खुशी मिलती है, जितनी आजादी के समय हुई थी। जिस तरह से पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है यह एकजुटता का प्रतीक दर्शाता है। और ऐसे गौरवान्वित देश में रहकर हम अपने आप को गर्व महसूस करते हैं।

Friday, 6 August 2021

*Shiva Mahapuran begins with Kalash Yatra at Omaxe Royal Residency**Ludhiana:*

*Ludhiana:* Shiv Mahapuran and Bhaktamal Katha are being organized in the holy month of Sawan at Omaxe Royal Residency located on Pakhowal Road. The event will take the residents of the society on a devotional and spiritual journey. The seven-day event started by taking out a Kalash Yatra on August 2. Acharya Jitendra Krishna Ji Maharaj will deliver the holy stories (Katha) every day from 4 pm to 7 pm. Apart from this, the event will have a birthday celebration, pooja, Maha Rudrabhishek, Shiva vivah, Dwadash Jyotirling Katha, and community Bhandara on the last day, August 9. On this occasion, the residents said that the holy month is providing an opportunity for them to get immersed in devotion.