ट्राइसिटी प्रेस क्लब द्वारा मीडिया कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट देना सराहनीय कदम - अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा

चंडीगढ़/पंचकूला --लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए एक तरफ जहां डॉक्टर्स, पुलिस विभाग सफाई कर्मचारी रात दिन काम करके जहां इस जंग को जीतने के लिए प्रयासरत हैं वही ऐसे में लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने के लिए मीडिया भी अहम भूमिका निभा रही है इन दिनों मीडिया कर्मी  भी एक कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं फील्ड मैं जाकर दिन  रात न्यूज़ कवर करने वाले मीडिया कर्मियों पर हमेशा अदृश्य कोरोना वायरस संक्रमण  होने का भय सताता रहता है , क्षेत्र में रिपोर्टिंग कर रहे मीडिया कर्मी को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने मीडिया कर्मियों को पीपीई किट बाट कर , मीडिया कर्मियों को एक सुरक्षा कवच देने का प्रयास किया है , ट्राइसिटी प्रेस क्लब के चेयरमैन विक्रांत बाबा ने बताया कि पीपीई किट वितरण का शुभारंभ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा किया गया , क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर स्वास्तिक शर्मा व संगठन सचिव हरदीप सिंह ने बताया कि इस मौके पर लगभग 50 पीपीई  किट बाटी गई है ,जो  मीडिया कर्मी फील्ड में कार्यरत है ,  उन्होंने बताया कि पीपीई किट  वितरण का शुभारंभ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा शुरू करवा कर बाकी पत्रकारों को किट क्लब की तरफ से उनके निवास स्थान पर ही दी गई ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का चक्र ना टूटे , और लॉकडाऊन का पालन पूरी तरह से किया जा सके ,  ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने सबसे पहले  अपने कोरोना योद्धा मीडिया कर्मियों की सुरक्षा हेतु पीपीई किट बांट कर सराहनीय कार्य  किया है , उन्होंने प्रशंसा करते  हुए  कहा कि ट्राइसिटी प्रेस क्लब समय-समय पर मीडिया कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए अच्छे  कार्य करते रहते हैं। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने ट्राइसिटी प्रेस क्लब की भरपूर प्रशंसा की । इस मौके पर
क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर  स्वास्तिक शर्मा ने कहा कि सभी मीडिया कर्मी हमारे परिवार का एक हिस्सा है, और अपने परिवार की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है , क्लब के सलाहकार संजीव हरी शर्मा ,संगठन सचिव हरदीप सिंह व सर्वजीत सिंह ने कहा कि मौके पर चंद्रपाल राणा ,शिव कुमार वर्मा ,  अच्छेलाल  , मनोज शर्मा  , राहुल तिवारी, हरदीप सिंह  , सर्वजीत सिंह  को पीपीई किट वितरित की गई ,  इनके अलावा बृजेश शर्मा ,  मोनिका शर्मा , डॉ विनोद शर्मा  , श्री कांत , राणा ओबराय ,  कुलवीर दीवान , अजीत कौशल व अनील , तारा ठाकुर,  कुलवान सिंह  , प्रदीप , सवरपाल  ,राजीव  , विशाल ऐंगरीश , , विजय बराड़ , यशपाल रावत ,  वैशाली चौधरी  ,सुखविंदर सिंह,  डीएन सिंह , हरकेश ऐरी ,के मेहता, पवन राणा वह अन्य को सुरक्षा हेतु पीपीई किट दी गई हैं । और आगे फिर भी  फील्ड में कार्यरत मिडिया कर्मियों को शीघ्र ही ओर पीपीई किट्स वितरित की जाएंगी।  इस अवसर पर ट्राइसिटी प्रेस क्लब ने एक नारा दिया  भारत जगाओ कोरोना भगाओ।


 photos - ट्राइसिटी प्रेस क्लब द्वारा मीडिया कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट  वितरण का शुभारंभ हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा शुरू

Comments

Popular posts from this blog

Actor-Singer Deepti Sadhwani plays the female lead in Badshah-Fazilpuria music video 'Haryana Roadways', shot in Chandigarh, Mohali & Panchkula

VYRL Originals presents Akull’s latest song Bahana,

Got a Visa Rejection for Canada? Reapply Successfully with the Help of CAIPS!