एजुकेशन समिट सीज़न 2-न्यूज18 पंजाब हरियाणा हिमाचल (चंडीगढ़)



CHANDIGARH, -शिक्षा आज का अहम मुद्दा है।।। बदलते वक्त के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कई तरह के बदलाव हुए।।। शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव और क्या कुछ नया किया जा सकता है।। इसकी पहल करते हुए न्यूज 18 पंजाब हरियाणा हिमाचल की तरफ से चंडीगढ़ में शुक्रवार देर शाम एजुकेशन समिट सीजन-2 का आयोजन किया गया ।।। एजुकेशन समिट सीज़न-01 की कामयाबी के बाद न्यूज़18 के मंच पर एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी तमाम हस्तियों का जमावड़ा लगा।।। एक ही मंच पर पंजाब, हरियाणा और हिमाचल के शिक्षामंत्री जुटे थे।।। जहां पर शिक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे बदलावों का जिक्र किया गया।।। जिसमें बताया गया कि तकनीक के बढ़ते असर ने देश-दुनिया में पढ़ाई-लिखाई का तौर-तरीका भी बदला है।।।ब्लैकबोर्ड की जगह टैबलेट और लेपटॉप लेने लगे हैं।।।कलम-दवात की जगह की बोर्ड काम कर रहे हैं और एजुकेशन लगातार डिजीटल हो रही है।।।इसलिए भारत जैसे देश में चुनौतियां भी कई खड़ी हैं।।।न्यूज़18 एजुकेशन समिट सीज़न-02 का मेन फोकस बस इन्हीं चुनौतियों के इर्द-गिर्द रहा।।।खासकर सरकारी स्कूलों पर।।।जिन पर पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला।।।हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर और हिमाचल के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज खुलकर बोले।।।एजुकेशन समिट के ज़रिए न्यूज़18 की कोशिश रही है कि ना सिर्फ सार्थक चर्चा हो।।।बल्कि उन शख्सियतों को भी सम्मानित किया जाए, जो अपने स्तर पर शिक्षा के लिए काम कर रहे हैं।।।इसलिए सीज़न2 के मंच पर भी उन हस्तियों और संस्थानों को सम्मान दिया गया।।।जो शिक्षा के क्षेत्र में सकरातात्मक बदलाव के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं।।।न्यूज़18 एजुकेशन समिट सीज़न-02 में नामी शिक्षाविदों के सुझाव सीधे तीनों सूबों के शिक्षा मंत्रियों तक पहुंचे हैं।।।जबकि इन सूबों के सरकारों का रोडमैप भी सबके सामने आया।।।यानि एक मंच पर ही सुझाव और समाधान दोनों मौजूद थे।।।जिनसे शिक्षा का भविष्य तय होता है।।।ऐसे में तीनों प्रदेशों के शिक्षा मंत्रियों ने न्यूज 18 की इस पहल की सराहना की।।। और कहा कि इस तरह के समिट शिक्षा के लिए बेहद ही जरूरी हैं।।।
Thapar institute of engineering and technology द्वारा प्रायोजित इस समिट के आयोजन में सहयोग दिया Rightway Airlinks ने ।
शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए जिन शिक्षाविदों ने अपने विचार सांझा किये उनमे Thapar institute of engineering and technology के Deputy Director प्रो अजय बातिश , Dean International Relations , IIT रोपड़ और PEC के डायरेक्टर pro धीरज संघी शामिल रहे । इतना ही नहीं संगीत और कला की दुनिया से मशहूर गीत कार शमशेर संधू , गायिका सतविंदर बिट्टी , पंजाबी सूफी गायकी में अहम् स्थान रखने वाली Dr ममता जोशी के अलावा पंजाबी अदाकार मलकीत रॉनी ने भी बताया की कैसे शिक्षा के बिना अदाकारी भी अधूरी है

Comments

Popular posts from this blog

Actor-Singer Deepti Sadhwani plays the female lead in Badshah-Fazilpuria music video 'Haryana Roadways', shot in Chandigarh, Mohali & Panchkula

VYRL Originals presents Akull’s latest song Bahana,

Got a Visa Rejection for Canada? Reapply Successfully with the Help of CAIPS!