पंचकूला, 5 अप्रैल 2025: अष्ठमी के पावन अवसर पर श्री श्याम करुणा फाउंडेशन द्वारा 159वां ‘अन्न भंडारा’ श्रद्धापूर्वक आयोजित किया गया। यह आयोजन पंचकूला औद्योगिक क्षेत्र, फेज-1 में फाउंडेशन के संस्थापक एवं पंचकूला के प्रमुख समाजसेवी श्री अमिताभ रूंगटा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अमिताभ रूंगटा ने अष्ठमी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह दिन देवी माँ के नौ स्वरूपों की आराधना का पर्व है। इस दिन भंडारा लगाने से एक ओर जहाँ जनकल्याण होता है, वहीं घर में सुख-समृद्धि भी आती है। इसका धार्मिक ही नहीं, बल्कि सामाजिक महत्व भी अत्यंत गहरा है। इससे लोग अधिक से अधिक अन्न भंडारे आयोजित करने के लिए प्रेरित होते हैं और दूसरों को भी ऐसी सेवा के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
भंडारे के दौरान फाउंडेशन के सदस्य अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, सुशांत सिंह, मनोज सिंह और सुरेश जांगड़ा ने सक्रिय भूमिका निभाई और आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।